Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में जोकोविच की शानदार एंट्री, क्वार्टर फाइनल में कार्लोस को रौंदा

Djokovic's brilliant entry in Australia Open 2025, defeated

टेनिस के शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच ने धमाकेदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली. बता दें कि, उन्होंने क्वार्टर फाइनल में 21 वर्षीय कार्लोस अल्काराज को रौंदा. नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में स्पेन के अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हरा दिया. उन्होंने 12वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. 37 वर्षीय जोकोविच ने हाई वोल्टेज मैच में अच्छी नहीं शुरुआत की लेकिन उनकी वापसी दमदार रही.

इधर, तीसरी रैंकिंग वाले अल्काराज ने पूर्व वर्ल्ड नंबर वन के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीतकर मजबूत शुरुआत की थी. हालांकि, जोकोविच ने मुश्किल हालात से उबरते हुए रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाए. उन्होंने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए अल्काराज के खिलाफ लगातार तीन से जीते. जानकारी के मुताबिक, मुकाबला तीन घंटे और 37 मिनट तक चला. जोकोविच बाएं पैर में खिंचाव के दर्द से भी परेशान हुए लेकिन डटे रहे. अल्काराज दो बार जोकोविच को विम्बलडन फाइनल में हरा चुके हैं.

बता दें कि, मैच का कोई भी सेट टाईब्रेकर में नहीं खिंचा लेकिन विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज अल्काराज ने हर अंक के लिए जोकोविच को कड़ा चैलेंज दिया. विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज जोकोविच की अब सेमीफाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ंत होगी. यह जोकोविच का ग्रैंड स्लैम का 50वां सेमीफाइनल मैच होगा. तो वहीं, दूसरी रैंकिंग के खिलाड़ी ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6(1), 7-6(0), 2-6, 6-1 से हराया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp