Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ASI संतोष सिंह हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर. DY.CM का भी आया था बयान.

Encounter of the accused in ASI Santosh Singh murder case

Munger :- ASI संतोष सिंह की हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है, मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिस्तौल छीन कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक ASI संतोष सिंह 

गिरफ्तार गुड्डू यादव 

 जिले के एसपी ने बताया कि एएसआई बच्चा के मामले में आरोपी गुड्डू यादव को लेकर मुफस्सिल थाना के पुलिस छापेमारी के लिए जा रही थी, तभी उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें थानेदार चंदन कुमार , एसआई श्रीराम , सिपाही मो सैप सहित अन्य जवान घायल हुए हैं।हादसे के बाद गिरफ्तार गुड्डू यादव ने सिपाही का हथियार छीनकर  भागने लगा. उसके बाद पुलिस नया आरोपी के पैर में गोली मारी और फिर उसे गिरफ्तार किया, ताकि वह भाग ना सके.


 बताते चलें कि कुछ देर पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा था कि एएसआई पर हत्या करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी किया जाएगा, उपमुख्यमंत्री के बयान के कुछ देर बाद ही पुलिस द्वारा आरोपी के एनकाउंटर करने की खबर आई है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है.

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp