Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऋतिक रोशन के वॉयस ओवर के साथ ‘करण अर्जुन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Exciting trailer release of 'Karan Arjun' with Hrithik Rosha

सिनेमाघरों में एक बार फिर से ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे ’ सुनने को मिलने वाला है.30 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में  करण-अर्जुन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. एक बार फिर से  शाहरुख खान और सलमान की कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’30 साल बाद फिर लौटकर आ रहा है .वही अब इस आइकॉनिक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है,जिसमें एक्टर ऋतिक रोशन वॉयस ओवर करते हुए सुनाई दे रहे हैं. बता दे की ट्रेलर को देखकर दर्शक की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है और वे अपने पसंदीदा कलाकारों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए कारी बेकरार हो उठे हैं .बता दे की सलमान और शाहरुख खान की साल 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’का ट्रेलर एक बार फिर आज रिलीज किया गया है.इस फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा है ,‘कुछ बंधन ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता! करण अर्जुन दुनिया भर के सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होगा.’ट्रेलर की शुरुआत में वह कहते हैं कि कुछ बंधन ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ बदले ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. कुछ कहानी ऐसी होती है, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता. और कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए एक जन्म पूरा नहीं होता.’ ट्रेलर में चल रहे वॉयस ओवर के बीच इस फिल्म का गाना ‘बंधन तो प्यार का बंधन है’, सुनाई दे रहा है. इसके साथ ही फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग ‘भाग अर्जुन भाग’, फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को दोगुना कर रहा है. अब इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रिकॉर्ड ब्रेकिंग’. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘वाह, टाइगर और पठान के साथ कबीर भी.’


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp