Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस में बड़ा पद और टिकट दिलाने के नाम पर वसूली, पटना पुलिस के हवाले हुआ आरोपी..

Extortion in the name of getting a big post and ticket in bi

Patna :- कांग्रेस पार्टी में बड़ा पद दिलाने और बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली करने वाले नेता को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नेता पर  लोकसभा में विपक्ष के नेता   राहुल गाँधी के सहयोगी कनिष्क सिंह के जरिए पार्टी में पद और टिकट दिलाने के नाम पर पैसे की वसूली कर रहा था.आरोपी को पटना के गाँधी मैदान थाना की पुलिस ने पकड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार राहुल गाँधी के सहयोगी कनिष्क सिंह के नाम पर बिहार में कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा से दस लाख रुपये का डिमांड किया गया था. बदले में प्रवीण कुशवाहा को प्रदेश कमिटी में उपाध्यक्ष और टिकट दिलाने का भरोसा दिया गया था. प्रवीण कुशवाहा को पहले दिल्ली पैसा लेकर बुलाया गया था. लेकिन फिर कहा गया की पटना में ही डिलीवरी दीजियेगा. इस बीच प्रवीण कुशवाहा दिल्ली चले गए थे. पटना में उनके भाई को कहा गया कि लेमन ट्री होटल के पास पैसा देना है. उनके लोग ले लेंगे. लेकिन प्रवीण कुशवाहा को शक हो गया था. इसलिए उन्होंने भाई को अलर्ट कर दिया था कि उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप देना है. इसके बाद जैसे पैसा लेने के लिए दो लोग आये प्रवीण कुशवाहा को लोगो ने उन्हें पकड़ लिया. लेकिन इस दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम गौरव शर्मा है वो दो लाख रुपये लेकर भाग गया. जबकि उसका सहयोगी रजत पकड़ा गया. जिसको गाँधी मैदान थाना को सौंप दिया गया. 

गौरव पर पहले भी कई तरह के आरोप लगे हैं.वह कनिष्क सिंह के नाम से उनकी आवाज में नेताओं को फोन करता था. उसने कई कांग्रेस नेताओं को कॉल किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. रजत जो गाँधी मैदान थाना की पुलिस की गिरफ्त में है वो पहले भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp