Join Us On WhatsApp
BISTRO57

WTC 2025 के फाइनल पर टिकी नजरें, कहां होने वाली है टक्कर ?

Eyes set on the final of WTC 2025, where is the clash going

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 इन दिनों चर्चे में बनी हुई है. लगातार फाइनल मैच को लेकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. फैंस जानना चाह रहे हैं कि, फाइनल मैच कहां और किससे बीच खेला जायेगा. बता दें कि, साउथ अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. तो वहीं, अब दूसरी टीम की बारी है. जानकारी के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए कड़ी टक्कर होगी. इस बीच दूसरी टीमों का प्रदर्शन भी अहम साबित होगा. 

इधर, फाइनल मैच के लिए वेन्यू की बात करें तो, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है. दरअसल, साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. उसने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान ने एक समय तक मुकाबले पर पकड़ बना ली थी. लेकिन, कगीसो रबाडा और मार्को जानेसन ने उसका काम खराब कर दिया. रबाडा और जानेसन की दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका रही. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली.

पूरे मैच की बात कर लें तो, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लॉर्ड्स में आयोजित होगा. लंदन का लॉर्ड्स मैदान ऐतिहासिक रहा है. यह मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा. अगर टाइम की बात करें तो यह भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से खेला जा सकता है. वहीं लॉर्ड्स के हिसाब से सुबह 10 बजे से मैच शुरू होगा. हालांकि, कहा यह भी कहा जा रहा है कि, भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का रास्ता आसान नहीं होगा. उसको मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp