Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक, इस तरह से दी जानकारी

Famous singer Shreya Ghoshal's ex's account was hacked, info

बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ गई है. दरअसल, इन दिनों साइबर फ्रॉड को लेकर मामले आए दिन देखे जा रहे हैं. आम तो आम लेकिन खास लोगों को भी निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में खबर है कि, श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. बता दें कि, श्रेया घोषाल ने खुद ही ये जानकारी दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और पूरी जानकारी दी. बता दें कि, शनिवार को, श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फॉलोअर्स को जानकारी दी कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है.

फोटो शेयर करते हुए श्रेया ने लिखा, ''हैलो फैंस और दोस्तों. मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है. मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी क्षमता से हरसंभव कोशिश की है. लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है, मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं. क्योंकि मैं अब और लॉग इन नहीं कर सकती. प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट  रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी."

याद दिला दें कि, श्रेया घोषाल को हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी से निपटने और हेल्दी लाइफ स्टाइल जीने के बारे में बोलने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों में से एक के रूप में चुना गया था. इस पहल में भाग लेते हुए, घोषाल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने मोटापा विरोधी नाम का एक शानदार अभियान शुरू किया है, यह समय की मांग है क्योंकि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. इसकी शुरुआत हमारी हेल्थ को मैनेज करने से होती है. आइए सही खाने, तेल की खपत कम करने, चीनी में कटौती करने, पौष्टिक भोजन खाने, मौसमी भोजन का सेवन करने और छोटे बच्चों को ज्यादा पौष्टिक भोजन देने की प्रतिज्ञा करें. यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा धन है। तो, आइए घर में छोटे-छोटे बदलाव करें और अपने देश में बड़ा प्रभाव पैदा करें." उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, "हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कल्याण और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देने वाले एंटी ओबेसिटी फाइट ओबेसिटी अभियान का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं...आइए आगे बढ़ें और एक फिटर भारत की दिशा में काम करें, क्योंकि यह असली संपत्ति है जिसे हम आने वाली पीढ़ियों के लिए छोड़ सकते हैं."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp