Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केएल राहुल से जुड़े इस फैसले के बाद फैंस नाराज, क्या है माजरा ?

Fans are angry after this decision related to KL Rahul, what

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. अब तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा. लेकिन, शुरुआती दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम के बैटिंग कॉम्बिनेशन से कई दिग्गज और फैन्स नाराज नजर आए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने और उनके ऊपर 5वें नंबर पर अक्षर पटेल को उतारने से. तीसरा मुद्दा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बैठाने का भी रहा है. पंत की जगह राहुल को मौका दिया. लेकिन, उनको काफी नीचे बैटिंग में भेजा जा रहा है.भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरे वनडे मुकाबले के अंत में कैमरे ने कुछ समय के लिए डग-आउट में बैठे ऋषभ पंत को दिखाया, जबकि इस दौरान मैदान पर केएल राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. राहुल को इस मैच में पंत पर तरजीह मिली थी इसलिए उनका बल्लेबाजी क्रम में इतना नीचे आना हैरानी भरा था. कमेंट्री पर रहे रवि शास्त्री गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह राहुल जैसे शीर्ष क्रम के विशेषज्ञ बल्लेबाज को छठे नंबर पर उतारने को लेकर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से खुद को नहीं रोक पाए. शुरुआती दो मैच में अक्षर को 5वें नंबर पर उतारा गया.बता दें कि, भारतीय क्रिकेट में कई लोगों ने शास्त्री की भावनाओं को साझा किया और यह भी आश्चर्य व्यक्त किया कि यदि प्रबंधन राहुल से ऊपर अक्षर को भेजने के लिए बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजी संयोजन के फॉर्मूले पर अड़ा रहता है तो पंत जैसे विस्फोटक खिलाड़ी का क्या होगा. अगर नतीजों पर गौर करें तो मुख्य कोच गौतम गंभीर सही साबित होते हैं क्योंकि अक्षर ने शुरुआती दो मैच में 52 और नाबाद 41 रन बनाए, लेकिन वह ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने उतरे जब भारत जीत की ओर बढ़ रहा था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp