Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पार्वती का लुक देख फैंस हुए दीवाने, आई खूबसूरत तस्वीरें...

Fans went crazy after seeing Parvati's look, beautiful pictu

टीवी जगत का पॉपुलर शो 'देवों के देव- महादेव' की पार्वती तो आपको याद ही होंगी. सोनारिका भदौरिया ने पार्वती का किरदार निभाया था, जिन्होंने फैंस को खूब इंप्रेस किया था. कहा जाए तो, वे घर-घर मशहूर हुई थी. हालांकि, एक्ट्रेस इन दिनों पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इसी क्रम में सोनारिका ने हाल ही में अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. व्हाइट कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहने सोनारिका भदौरिया ने फोटोशूट कराया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक की फोटोज शेयर की हैं.

सफेद साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने अपने हाथों को लाल रंग की ढेर साड़ी चूड़ियों से सजाया है. वहीं गले में मैचिंग नेकलेस भी उनपर खूब जच रहा है. तस्वीरों में सोनारिका अपने हाथों पर लगी मेहंदी भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. साथ ही माथे पर लाल बिंदू लगाए वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. बालों की चोटी बनाए और उसपर गजरा सजाकर एक्ट्रेस ने अपने हेयरस्टाइल को क्लासी लुक दिया था. उनकी मांग में लगा सिंदूर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

इस दौरान सोनारिका ने अपना मेकअप भी देखने लायक था. मिनिमल मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक उन्हें न्यूली वेड लुक दे रहा था. सोनारिका के इस लुक पर फैंस फिदा हो गए हैं और उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. आपको बॉलीवुड में होना चाहिए था.' दूसरे ने कमेंट किया- 'हमारे जमाने की मधुबाला लग रही हैं.' इसके अलावा एक ने कमेंट किया- ''चांद भी आपके सामने फीका है.''

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp