Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कटिहार के दियारा क्षेत्र में किसान की हत्या, शव भी गायब किया..

Farmer murdered in Katihar's Diara area, body also disappear

Katihar :- खबर कटिहार जिला से है. यहां के कुरसेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा में  एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, और शव को भी गायब कर दिया गया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार बालू टोला निवासी किसान जूलो यादव की गोबराही दियारा में मंगलवार को अज्ञात अपराधी गोली मारकर हत्या कर शव को साथ लेकर चले गए। किसान जूलो यादव के भाई रौशन यादव विन्देश्वरी यादव ने बताया कि उनका भाई जूलो यादव यादव खेत में पानी पटाने दियारा गया हुआ था। जिसे अज्ञात अपराधी ने गोली मारा तथा उसे अपने साथ लेकर चले गए।

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार 2 , कुर्सेला थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार दलबल के साथ गोबराही दियारा पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

कटिहार से रहमान की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp