Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गयाजी मे पिता पुत्र की सरेआम हत्या, इलाके में सनसनी..

Father and son murdered in broad daylight in Gayaji, sensati

Gaya :- जमीनी विवाद में पिता पुत्र की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई, हत्या के बाद परिवार समेत पूरे गांव में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

 पिता-पुत्र के डबल मर्डर की घटना गयाजी के वजीरगंज थाने के दक्षिण गांव की है. हत्या के शिकार  की पहचान 60 वर्षीय अशोक सिंह और उनके 30 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी बाइक से पहुंचे थे. जिसके बाद घात लगाकर उन्होंने पिता और पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की. इसमें पिता अशोक और पुत्र कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई,और अपराधी घटनास्थल से तत्काल फरार हो गए.

 सूचना के बाद स्थानीय वजीरगंज थाना के साथ डीएसपी और ASP भी मौके पर पहुंचे. जिले के एसएसपी आनंद कुमार ने एक सीट का गठन किया है जो पूरे मामले की छानबीन कर रही है. प्रारंभिक जानकारी में जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp