Join Us On WhatsApp
BISTRO57

महिला खिलाड़ी ने अपने बॉस पर लगाए गंभीर आरोप, केस दर्ज..

Female player made serious allegations against her bus, case

Patna - बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला खिलाड़ी से छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश की गई है।इसका आरोप महिला बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी पर लगा है.


 शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ी ने बताया कि अरुण कुमार ने मेरे साथ रेप करने की कोशिश और कहा कि मुझे खुश नहीं करोगी तो मैं तुम्हें किसी भी प्रतियोगिता में रेफरी नहीं बनाऊंगा। तुम्हारा करियर बर्बाद कर दूंगा। 


पीड़िता के अनुसार  वह भारोत्तोलन खिलाड़ी और भारोत्तोलन की तकनीकी पदाधिकारी है. पिछले कई राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नाम तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नहीं रहने के कारण उसने 4 दिसंबर को दोपहर 11:13 बजे चेयरमैन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अरुण कुमार केसरी को फोन कर पूछा।उसके बाद अरुण ने उसे 6 दिसंबर को 10 बजे अपने कार्यालय बुलाया।


 पीड़ित ने बताया कि  5 दिसंबर की शाम चेयरमैन ने मुझे वॉट्सएप मैसेज किया कि कल तुम ऑफिस मत आना। मुझे राजगीर जाना है। मैं 7 दिसंबर को आऊंगा। फिर मैने 7 दिसंबर को 12:36 बजे उनको कॉल किया। मेरा फोन नहीं रिसीव हुआ तो मैं सीधे उनके ऑफिस पहुंच गई। ऑफिस में अरुण कुमार केसरी अकेले थे। वो गंदी हरकत करने लगे। किसी तरह मैं अपने आप को वहां से बचा कर भागी। बाहर निकल कर मैने डायल 112 टीम को कॉल किया।'डायल 112 की गाड़ी वहां पहुंची। मुझे लेकर उस ऑफिस पहुंचे। इसके पहले केसरी वहां से फरार हो गए थे। इसके बाद मैने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया है। मैं चाहती हूं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि वो आगे से किसी खिलाड़ी के साथ ऐसा ना करे सके।


 वहीं अरुण केसरी ने महिला खिलाड़ी के आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है इस मामले पर अरुण केसरी ने बताया कि वो रेफरी के लिए फिट नहीं थी। इसलिए दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया। यह फैसला सिर्फ मेरा नहीं है। ये फैसला बोर्ड लेता है, लेकिन नाम ना रहने से वह मुझ पर अपना नाम डलवाने का दबाव बनाने लगी। मैने जब मना किया तो मुझ पर उल्टा मामला दर्ज कराया है। मैं चाहता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो।

इस सम्बन्ध में कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि लड़की के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp