Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तीन मंजिला भवन में आग, 17 की मौत..

Fire in a three-storey building, 17 dead.

Desk:- एक इमारत में भीषण आग लगने से कई बच्चे और महिलाएं समेत कुल 17 लोगों की मौत हो गयी. आग लगने की यह घटना तेलंगाना के हैदराबाद की ऐतिहासिक चारमीनार के पास की हैं. हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.

 मिली जानकारी के अनुसार 3 फ्लोर वाली इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद यह भयानक हादसा हुआ है. इमारत के ग्राउंड फ्लोर में दुकान थी जबकि ऊपरी फ्लोर में परिवार के लोग रहते थे. इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया x पर लिखा -

अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हर मृतक के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp