Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रांची की सड़कों पर रात में अकेले जा रही थी नाबालिग,तभी पांच लड़कों ने पकड़ कर..

Five boys caught a girl and gang-raped her on the streets of

Ranchi :- झारखंड की राजधानी रांची में 15 साल की नाबालिक के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, रात में अकेली जा रही लड़की के साथ चार-पांच लड़कों ने पकड़ कर जर्बदस्ती गैंग रेप किया है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की छांव में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार यह घटना  रांची के बिरसा चौक के समीप हुई है.इस संबंध में रांची के महिला थाना में लिये गये पीड़िता के बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद उसका रांची सिविल कोर्ट में 144 के तहत बयान दर्ज कराया गया है.

  पीड़िता ने बताया है कि वह रात करीब 10:30 बजे वह हवाई नगर से कैटरिंग का काम करके अकेले पैदल ही बिरसा चौक की ओर जा रही थी. हवाई नगर से बिरसा चौक के बीच चार-पांच अज्ञात लड़कों ने उसे पकड़ लिया और सड़क के दूसरी ओर पेड़-पौधा व झाड़ी के बीच ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. विरोध करने पर लड़कों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. उसके बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी फरार हो गया.

घर पहुंचने के बाद किशोरी ने अपनी मां को डर से कुछ नहीं बताया,पर ज़ब वह स्कूल गई तो में क्लास के दौरान उसे दर्द होने लगा, तो उसने स्कूल की एक महिला टीचर को आपबीती बतायी. टीचर की सूचना पर महिला थाना की प्रभारी स्कूल पहुंचीं और पीड़िता का बयान लिया. उसी बयान के आधार पर जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp