Join Us On WhatsApp
BISTRO57

टीम इंडिया की जीत के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया कड़क प्लान, क्या कुछ कहा ?

Gautam Gambhir prepared a tough plan for the victory of Team

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार जीत दर्ज की. ऐसे में अब भारतीय टीम और कोचिंग स्टाफ का फोकस इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर चला गया होगा. वहीं, इन मैचों में जीत के लिए एक तरफ जहां खिलाड़ी पूरा जोर लगाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कोच गौतम गंभीर अपनी टीम के जीत के लिए कड़क प्लान तैयार कर लिया है. याद दिला दें कि, वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होना है, तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी.
इधर, गौतम गंभीर ने पांचवां टी20 मैच समाप्त होने के बाद चर्चा करते हुए कहा कि, भारतीय टीम जितना हो सकता है उतना आक्रामक होकर खेलेगी. उन्होंने साफ कर दिया है कि, फॉर्मेट कोई भी हो भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान देगी. गंभीर ने कहा कि, "हम ज्यादा से ज्यादा आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं. हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं और हाई-रिस्क वाला क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहे हैं."

देखा जाए तो, कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली और रोहित से वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उम्मीदें लगाई हुई हैं. गौतम गंभीर का यह भी कहना था कि, "हमारे पास 2 क्वालिटी प्लेयर्स (विराट कोहली और रोहित शर्मा) हैं, जिनका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है. उम्मीद करता हूं कि वे अच्छा कर पाएंगे, आक्रामक के साथ-साथ सकारात्मक लहजे में क्रिकेट खेल पाएंगे." एक तरफ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पहली भिड़ंत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp