Gaya:- अवैध कोयला लदे वाहनों के खिलफ गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 28 की संख्या में अवैध कोयला लदे ट्रक को जिला प्रशासन ने जप्त किया है और कार्रवाई में जुट गई है।
गया जिले के बाराचट्टी क्षेत्र में 28 की संख्या में अवैध कोयला लदे ट्रक को जप्त किया गया। कोयल नदी एक ट्रक का वैध कागजात मिलने के बाद उसे जाने दिया गया।इन सभी वाहनों के चालक मौके पर फरार पाए गए और ना ही कोई वैध काग़ज़ जांच के दौरान पाया गया. मात्र एक वाहन पे वैध ऑनलाइन निर्गत खनन का चालान एवं ई-वे बिल प्राप्त हुए, जो की मौके से रवाना कर दी गई। बाक़ी सभी 28 ट्रकों पे कोई भी वैध खनन का चालान नहीं पाया गया, सभी को जप्त करने की कार्यवाही प्रशासन और पुलिस द्वारा त्वरित की गई। सभी 28 वाहन बड़े 12-14-16 चक्का ट्रक जिन पर नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की गई।
गया से मनीष की रिपोर्ट