Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ज्वेलरी चोर गिरोह का गया पुलिस ने किया खुलासा, चांदी की सिल्ली और लाखों की नगदी बरामद..

Gaya police exposed the jewellery thief gang

Gaya :- ज्वेलरी चोर गिरोह के खिलाफ गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.अंतर जिला चोर गिरोह के दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 473.350 किलोग्राम चांदी का सिल्ली एवं निर्मित आभूषण 45 लाख 10 हजार 100 सौ रुपया नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी शिवाजी करंडे, राजेश कुमार गुप्ता  कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक का रहने वाला है।


 पूरे मामला का खुलासा करते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि इमामगंज थाना क्षेत्र में अंतर जिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, कटर मशीन, पेचकस, लोहे के एंगल के साथ गिरफ्तार किया.इस दौरान पुलिस टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र के अंतर जिला चोर गिरोह के सदस्य खेसारी खान उर्फ बाबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. इसमें मिली जानकारी के आधार पर  विष्णुपद थाना की पुलिस ने कोतवाली थाना के सहयोग से दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया। स्वर्ण आभूषण को बेचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके ही निशानदेही से दो और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से ही 473.350 किलोग्राम चांदी का सिल्ली एवं निर्मित आभूषण 45 लाख 10 हजार 100 सौ रुपया नगद और दो मोबाइल बरामद किया गया है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp