Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया की शानदार पारी, दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया

Great innings of Team India in Johannesburg, defeated South

जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की जीत हुई. संजू सैमसन नाबाद 109 और तिलक वर्मा नाबाद 120 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया. साथ ही साथ सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में युवा टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की. तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंद में 120 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. इस दौरान तिलक के बल्ले से 9 चौके और 10 छक्के निकले. उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ा. 

इधर, संजू सैमसन ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े. इस सीरीज में सैमसन का यह दूसरा शतक रहा. पहले टी20 में भी सैमसन ने शतक लगाया था. टी20 इंटरनेशनल में एक मैच में पहली बार भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े. वहीं फुल नेशंस में भी दुनिया में पहली बार किसी एक मैच में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े हैं. वहीं एसोसिएट नेशंस मिलाकर ऐसा तीसरा बार हुआ है. 

बता दें कि, भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया का यह सबसे बड़ा स्कोर रहा. इसके जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका 148 रनों पर ही ढेर हो गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रस्टन स्टब्स ने 43 और डेविड मिलर ने 36 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 विकेट झटके. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेन को दो-दो विकेट मिले. रमनदीप सिंह ने भी एक विकेट निकाला. हार्दिक पांड्या और रवि बिश्नोई को भी एक-एक सफलता मिली. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp