Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक हाथ में हथकड़ी दूसरे हाथ से मंत्री जी से लिया BPSC शिक्षक का नियुक्ति पत्र..

Handcuffs in one hand, took BPSC teacher appointment letter

Desk:- एक हाथ में हथकड़ी और दूसरे हाथ में शिक्षक नियुक्ति पत्र.. ये मामला है बिहार के गया जिला का जहां बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में कॉल 1940 BPSC शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, पर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र विपिन कुमार बने जिन्होंने हाथ में हथकड़ी के साथ मंत्री नीतीश मिश्रा के हाथों  शिक्षक का नियुक्ति पत्र लिया.

 मिली जानकारी के अनुसार बीएससी शिक्षक बने विपिन कुमार पिछले 18 महीना से पटना के बेउर जेल में बंद है. उन्होंने जेल में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और इसमें सफलता हासिल की. नियुक्ति पत्र लेने के बाद फिर से हुए पटना के बेउर जेल चले गए. जेल जाने की वजह बताते हुए विपिन कुमार ने कहा कि वह कोचिंग में प्राइवेट टीचर के रूप में पढ़ाते वह खुद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे.  पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक छात्रा को थप्पड़ मार दी थी जिसके बाद कोचिंग संचालक और छात्र के द्वारा झूठे आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उनपर पोक्सो एक्ट लगा हुआ है या नहीं उन पर छात्र के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. उन्होंने कठिन पढ़ाई करके बीपीएससी परीक्षा पास कर ली और अब नियुक्ति पत्र भी ले लिया है, लेकिन जब तक इस मामले में है उन्हें जमानत नहीं मिलती है तब तक शायद ही हुए स्कूल में शिक्षक के रूप में ज्वाइन कर पाएंगे.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp