Patna :- राजधानी पटना की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है, यहां के हेल्थ मैनेजर प्रणय कुमार पर एक नर्स के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया है। हेल्थ मैनेजर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हेल्थ मैनेजर नर्स को जबरदस्ती कमरे में ले जाने की कोशिश करता है। नर्स खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है और बार-बार विरोध कर रही है, लेकिन आरोपी मैनेजर उसका हाथ पकड़ कर जबरन कमरे में खींचने की कोशिश करता है। इस दौरान आरोपी द्वारा नर्स के साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास भी किया गया, जिसे नर्स ने धक्का देकर रोका.
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, इससे नाराज नर्सों ने आज अस्पताल में जमकर विरोध जताया. दर्श न्यूज़ के साथ बात करते हुए इन नर्सों ने बताया कि न सिर्फ उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है, बल्कि उन्हें हेल्थ मैनेजर द्वारा धमकाया भी जा रहा है।नर्सों ने सवाल उठाया कि ‘आंख फोड़वा कांड’ में कुछ नर्सों पर तो त्वरित कार्रवाई हुई, लेकिन जब एक महिला कर्मचारी के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत हुई है, तब प्रशासन मौन क्यों है?नर्सों की मांग है कि आरोपी हेल्थ मैनेजर प्रनय कुमार को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने को मजबूर होंगी। अब देखना होगा कि क्या स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन इस गंभीर मामले पर सख्त कदम उठाता है या चुप्पी साधे रहता है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट