Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी समेत 12 एजेंडो पर लगाई मुहर.

Hemant Soren's cabinet approves hike in dearness allowance a

Ranchi :- झारखंड की हेमंत सोरेन की कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सभी मंत्री और अधिकारी शामिल हुए. राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही निम्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है..

झारखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाई (MSME) विशेष छूट विधेयक-2025 के गठन की स्वीकृति दी गई.

⇨ बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (BSIDC) एवं बिहार स्टेट इलेक्ट्रोनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि० (BSEDCL) से संबंधित आस्तियों एवं दायित्वों के बंटवारे की स्वीकृति दी गई.

⇨ सुनील कुमार तत्कालीन उप निदेशक भूमि संरक्षण अनुसंधान केन्द्र डेमोटाँड, हजारीबाग-सह-निदेशक "समेति” सम्प्रति सेवानिवृत्त के द्वारा समर्पित विभागीय संकल्प संख्या-488 दिनांक-21.02.2024 के माध्यम से अधिरोपित दण्ड पर पुनर्विचार संबंधी आवेदन को अस्वीकृत किये जाने की स्वीकृति दी गई.

⇨ झारखण्ड जगुआर (एसटीएफ) में प्रतिनियुक्त स्व. राजेश कुमार, तत्कालीन उप समादेष्टा, 84वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल के आश्रित को सेवांत लाभों के भुगतान की स्वीकृति दी गई.

⇨ झारखण्ड आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन एवं मानदेय (अन्य शर्तों सहित) नियमावली, 2022 (यथा संशोधित) में संशोधन की स्वीकृति दी गई.

राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई.

राज्य सरकार के पेंशनधारियों / पारिवारिक पेंशनभोगियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केन्द्रीय वेतनमान) में दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई.

राज्य सरकार के कर्मियों को अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान) में दिनांक 01.07.2024 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp