Kaimur:- बिहार गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है, और आपूर्ति कंपनी पर कार्रवाई की गई है.
बताते चलें कि गृह रक्षकों (Home Guards) की बहाली प्रक्रिया के अंतर्गत दिनांक 15 मई 2025 से 4 जून 2025 तक शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा निर्धारित थी. शारीरिक परीक्षा हेतु आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति व संचालन का दायित्व फ़िनटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली को दिया गया था। पूर्व में तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा में दो दिन के लिए स्थगित किया गया था, जिसके बाद कंपनी द्वारा सभी उपकरणों को दुरुस्त कर पुनः परीक्षा प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया।
दिनांक 18 मई 2025 को दोपहर तक की समीक्षा में यह पाया गया कि तकनीकी टीम के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण व अंकन किट उपलब्ध नहीं हैं। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा का संचालन संभव नहीं था।इसे देखते हुए कैमूर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि:
1. गृह रक्षकों की शारीरिक सक्षमता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।
2. इस संबंध में अगली तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी।
3. तकनीकी उपकरण एवं संसाधन की आपूर्ति में गंभीर लापरवाही को देखते हुए, फिनटेक कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली की अग्रिम राशि जप्त की जाती है एवं कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
यह निर्णय उम्मीदवारों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोकने एवं भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है।जिला प्रशासन उम्मीदवारों से अपील करता है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें। सभी आवश्यक सूचनाएं आधिकारिक माध्यमों से समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट