Join Us On WhatsApp
BISTRO57

KKR को हारने के बाद कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल, मुंबई इंडियंस इस पायदान पर

How is the state of the points table after KKR's loss, Mumba

आईपीएल के 18वें सीजन में धमाकेदार तरीके से मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम 116 रनों पर ढेर हो गई थी. आईपीएल डेब्यू मैच खेल रहे मुंबई के गेंदबाज अश्विनी कुमार ने 4 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इधर, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 13वें ओवर में जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने नाबाद 62 रन बनाए. 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है.

ऐसे में फैंस की नजरें प्वाइंट टेबल पर भी अटक गई है. मुंबई इंडियंस की बात करें तो, वह अंक तालिका में ऊपर आ गई है जबकि इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे अंतिम पायदान पर लुढ़क गई है. मुंबई इंडियंस की ये आईपीएल 2025 में पहली जीत है, उसने शुरूआती दोनों मैच हारे थे. जबकि केकेआर ने पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में जीत दर्ज की थी. ये उसका भी तीसरा मैच था और दूसरी हार. दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है लेकिन 43 गेंदे रहते 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट काफी बेहतर हो गया है.

बता दें कि, टूर्नामेंट में ऐसी 5 टीमें हैं, जिसने 3 में से 1 मैच जीता है. लेकिन सभी में मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट (+0.309) सबसे बेहतर है. टीम कोलकाता को हराने के बाद 10वें से छठे नंबर पर आ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले से पहले छठे नंबर पर थी, हारकर वह सबसे नीचे (10वें नंबर) लुढ़क गई है. उसका नेट रन रेट -1.428 सभी टीमों में सबसे खराब है. तो वहीं, अंक तालिका में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. टीम ने 2 में से दोनों मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट भी सबसे बेहतर (+2.266) है. टॉप 4 में आरसीबी के साथ दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp