Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पति विदेश में पत्नी की गोपालगंज में हुई हत्या, मृतका के भाई पर ही संदेह..

Husband abroad, wife murdered in Gopalganj

Gopalganj :- बुजुर्ग महिला के साथ अपने भाई के अवैध संबंध का विरोध करने पर शादीशुदा बहन की निर्मम हत्या कर दी गई, हत्या की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 हत्या की यह वारदात  गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कुआड़ीडीह गांव की है.मृतक महिला का नाम रिंकी देवी है, जो रामप्रवेश साहनी की पत्नी थी.महिला का पति विदेश में रहता है.परिजनों ने पड़ोस की महिला पर अवैध संबंध में हमला कर हत्या करने की आशंका जतायी है.

 मिली जानकारी के अनुसार रिंकी देवी सुबह अपनी पुराने घर से निकलकर नये घर में साफ-सफाई करने के लिए गयी थी, जहां पर पहले से घात लगाये हमलावरों ने मकान में घुसकर दरवाजा लॉक कर दिया और महिला पर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया.जिससे महिला की मौत हो गयी.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाहर से दरवाजा लॉक करके फरार हो गये.महिला जब काफी देर बाद अपने घर नहीं पहुंची, तब परिवार वालों को शक हुआ और नये मकान पर पहुंचे, जहां दरवाजा खोलते ही रिंकी देवी खून से लथपथ दिखी.परिवार के सदस्यों ने महिला को आनन-फानन में स्थानीय रेफरल अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


 परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका रिंकी अपनी मायके में रहती थी और उसका छोटा भाई भी साथ में रहता था.रिंकी के भाई का पड़ोस की उम्रदराज महिला के साथ अवैध संबंध था, जिससे महिला मृतका के भाई से शादी करना चाहती थी और रिंकी इसका विरोध करती आ रही थी. इसी विरोध की वजह से रिंकी की हत्या की गई है.चश्मदीदों के मुताबिक घटना के समय रिशु कुमार और रिशु की मां मकान में दाखिल होते हुए दिखी, उसके बाद से दोनों भूमिगत हो गये.वहीं, पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम बुलायी है, और महिला के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया  है.पुलिस टेक्निकल सेल और मोबाइल कॉल का सीडीआर निकालकर जांच कर रही है, ताकि पता चल सके कि महिला का किन-किन लोगों से बातचीत हुआ है.भोरे के थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने घटनास्थल के पास मकान को सील कर दिया है.

गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp