Join Us On WhatsApp
BISTRO57

IPL 2025 Auction रहा रोमांच से भरपूर, भारतीय खिलाड़ियों पर इतने रूपये हुए खर्च

IPL 2025 auction was full of thrill, so much money was spent

इस बार के आईपीएल के मैच रोमांच से भरपूर हो सकते हैं. जिस तरह से आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रोमांच से भरपूर था, तो फैंस मैच को लेकर भी यही उम्मीद कर रहे हैं. 10 टीमों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, इन 10 टीमों में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सबसे अधिक खर्चा करने वाली टीम रहीं क्योंकि उनका पर्स सबसे बड़ा था. दो दिन तक चली नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी बिके हैं, जिनमें 62 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस ऑक्शन में खासतौर पर भारतीय प्लेयर्स पर जमकर पैसे की बरसात हुई है.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, मेगा नीलामी में कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर को खरीद लेगी. अय्यर पर दिल्ली 20 करोड़ नहीं बल्कि 25 करोड़ रुपये लुटाने को भी तैयार थी, लेकिन DC ने 26.50 करोड़ के बाद बोली लगाना ठीक नहीं समझा. दूसरी ओर पंजाब किंग्स को बड़े पर्स का फायदा मिला और उसने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीद कर इतिहास रचा. अय्यर कुछ देर के लिए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहे क्योंकि उनके कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत का नाम आया. जब LSG ने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई तो दिल्ली कैपिटल्स ने उसे RTM कार्ड के तहत मैच कर लिया था, लेकिन अगले ही पल लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने 27 करोड़ रुपये का इशारा किया तो सब हक्का-बक्का रह गए. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

इनके अलावे अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो, वेंकटेश अय्यर एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, लेकिन बहुत कम मौकों पर उन्हें गेंदबाजी करते देखा गया है. पिछले सीजन उन्होंने KKR के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 370 रन बनाए. वो आईपीएल में शतक भी ठोक चुके हैं. उन्हें कोलकाता ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था, लेकिन नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये खर्च करके वापस खरीद लिया है. वहीं, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को क्रमशः पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था. अब इन दोनों को पंजाब किंग्स ने 18-18 करोड़ रुपये में खरीद कर सनसनी फैला दी है. अर्शदीप की IPL सैलरी 14 करोड़ रुपये से बढ़ी है, दूसरी ओर चहल को अगला सीजन खेलने के लिए 11.50 करोड़ रुपये अधिक मिलने वाले हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp