आखिरकार आज तमाम क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो जाएगा. आज से आईपीएल के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरूआत होने वाली है. वहीं, पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार शाम ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर काफी मजबूत है. वहीं आरसीबी भी नए रंग में नजर आएगी. टीम की कप्तान रजत पाटीदार कर रहे हैं. इधर, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी है.
तो वहीं, आरसीबी की बात करें तो उसके पास कई दमदार खिलाड़ी हैं, जो कि मैच का रुख बदल सकते हैं. बता दें कि, सीजन के पहले मुकाबले के दौरान मौसम बड़ा चुनौती होगा. कोलकाता में शुक्रवार को काफी बारिश हुई है. शनिवार सुबह भी बारिश हुई है. अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो यह बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी होना है. हालांकि, कुल मिलाकर देखा जाए तो, आरसीबी और केकेआर दोनों के पास शानदार खिलाड़ी हैं. लिहाजा मैच टक्कर का होगा.
विराट का ईडन गार्डन्स में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे यहां आईपीएल में शतक भी लगा चुके हैं. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होम ग्राउंड पर होंगे. वे भी कमाल का परफॉर्म कर चुके हैं. वरुण ने आईपीएल में अभी तक 31 मैच खेले हैं. इस दौरान 36 विकेट लिए हैं. जानकारी के मुताबिक, केकेआर और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं. जबकि बैंगलोर ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. अगर दोनों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल टॉप पर हैं. वहीं सुनील नरेन भी उनके साथ पहले नंबर पर हैं.