Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेमीफाइनल से पहले शमी होते हैं बाहर तो कौन लेगा उनकी जगह ?

If Shami is out before the semi-finals, who will take his pl

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम पहुंच चुकी है और टूर्नामेंट में जीत के लिए सभी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश को हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. जिसके बाद भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया तो वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. हालांकि खबर है कि, भारतीय टीम को बड़ा झटका मिल सकता है. दरअसल, भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एंकल में चोट लगी है और आगे के मैच में उनका खेलना थोड़ा डाउट में है.

ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि, अगर मोहम्मद शमी बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा ? पहले नाम की बात करें तो, टीम में वॉशिंगटन सुंदर जैसा एक तगड़ा ऑलराउंडर है. सुंदर स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक शानदार बल्लेबाज भी हैं. टीम इंडिया के लिए 23 वनडे मैच में सुंदर खेल चुके हैं. उन्हें हर एक फॉर्मेट में काफी अनुभव है. मैनेजमेंट उन्हें भी टीम में शामिल कर सकती है. लेकिन, फिर टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग लाइन अप हर्षित राणा और हार्दिक पंड्या पर निर्भर हो जाएगा.

वॉशिंगटन सुंदर के अलावा अर्शदीप सिंह के नाम की चर्चा हो रही है. अर्शदीप इस वक्त टीम में शमी के सबसे बेस्ट लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं. अर्शदीप एक लेफ्ट आर्म पेसर हैं और उनके पास गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की कला है. उन्होंने 9 वनडे मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं और इस दौरान 14 विकेट उनके नाम है. यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि, अर्शदीप टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं और उन्होंने कई बार टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में गेंदबाजी का जिम्मा उठाया है.

तीसरे नंबर पर वरुण चक्रवर्ती के नाम की भी चर्चा हो रही है. हालांकि वरुण चक्रवर्ती एक स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन वो दुबई की पिच पर बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. हाल ही में चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था. उन्हें टी20 फॉर्मेट में तगड़ा प्रदर्शन करने के बाद अचानक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. वरुण ने 18 टी20 मैचों में 33 विकेट अबतक ले चुके हैं. ऐसे में दुबई की स्लो विकेट पर वरुण चक्रवर्ती बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp