Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी और मल्लिकार्जुन खड़गे की अहम बैठक आज, जानें किन मुद्दों पर होगी बात..

Important meeting of Tejashwi and Mallikarjun Kharge today

Patna :- चुनावी साल में 17 अप्रैल को बिहार में महागठबंधन के सभी दलों की बैठक होने वाली है, इस बड़ी बैठक से पहले आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात करने वाले हैं.आज की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें सीट बंटवारे के साथ ही विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

 बताते चलें कि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद और पूरी आरजेडी की यह रणनीति है कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के कम चेहरे के रूप में मैदान में उतरे, इसके लिए लालू यादव और तेजस्वी यादव खुद सार्वजनिक मंच से घोषणा कर चुके हैं  जबकि कांग्रेस अभी प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में काम कर रही है. वह विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ पूरी एकजुटता से लड़ने की बात कह रही है लेकिन CM चेहरे को लेकर चुनाव बाद बहुमत आने पर फैसला करने की बात अभी कह रही है. वहीं कांग्रेस ने हाल के दिनों में कई ऐसे कदम उठाए हैं जो राजद और लालू परिवार को असहज करने वाले हैं. कांग्रेस ने सबसे पहले बिहार प्रभारी को बदल दिया और कृष्ण अल्लावारु को जिम्मेवारी दी है, जिन्होंने अभी तक लालू परिवार से बिहार की राजनीति के संदर्भ में मुलाकात तक नहीं की है, वे सिर्फ दिल्ली एम्स में बीमार लालू प्रसाद का हाल-चाल लेने पहुंचे थे. उसके बाद कांग्रेस ने लालू परिवार के नजदीकी अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर राजेश राम को जिम्मेवारी दी है, वही जिस कन्हैया कुमार को लेकर लालू परिवार की राजनीति बिहार से दूर रखने की रही है उस कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने बिहार में एक मजबूत चेहरा के रूप में मैदान में उतारा है और हाल ही में कन्हैया कुमार ने बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की, जिसमें बेगूसराय में खुद राहुल गांधी शामिल हुए.

 मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा इस बार काफी पेचीदानज़र आ रहा है, कांग्रेस 2020 के विधानसभा चुनाव की तरह ही 70 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है वहीं वामपंथी दल भी 50 सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं जबकि मुकेश साहनी ने भी 60 सीटों पर दावेदारी ठोकी है, आरजेडी खुद 170 से 180 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, इसलिए आज तेजस्वी यादव और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरीदे की मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp