Join Us On WhatsApp
BISTRO57

औरंगाबाद में साली से रेप के आरोपी को जीजा ने दी खौफनाक सजा..

In Aurangabad, jijaji gave a horrific punishment to the accu

Aurangabad :-साली से रेप के आरोपी को उसके जीजा ने खौफनाक सजा दी है. आरोपी का प्राइवेट पार्ट जीजा ने काट दिया, इसके बाद जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि रेप का आरोपी अस्पताल में भर्ती है.
फैसला ऑन द स्पॉट का यह मामला औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के राजकर्मा गांव का है.
 इस सम्बन्ध में औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-2 अमित कुमार ने बताया कि राजकर्मा गांव में कमलेश चौधरी की साली भी उसके ही घर में रहती है। दस दिन पहले गांव के ही नीतीश रविदास ने कमलेश की साली को घर में अकेली देख अपने सहयोगी जीवित रविदास के साथ मिलकर रेप किया था। घटना के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी परिवार में किसी सदस्य को नही दी थी। मामले की प्राथमिकी भी नही दर्ज कराई गई थी। इस बीच कही से कमलेश चौधरी को इसकी जानकारी मिली तो, उसने साली से पूछताछ की। पूछताछ में जब साली ने उसे पूरी बात बताई तो, वह गुस्से से आग बबूला हो गया और उसने कहा कि वह इसका बदला लेगा।
SDPO ने बताया कि रेप का आरोपी नीतीश रविदास इको वैन को भाड़ा पर चलाने का काम करता है। इस वजह से कमलेश चौधरी ने पूरी प्लानिंग के साथ भाड़ा पर गाड़ी बुकिंग के नाम पर रविवार को नीतीश रविदास को अपने घर पर बुलाया। बुलावे पर नीतीश अपने सहयोगी जीवित रविदास के साथ नीतीश के घर पर आया। इसी दौरान कमलेश ने नीतीश पर हमला बोल उसका प्राइवेट पार्ट काटने लगा, जिससे वह लहुलुहान हो गया। वही बीच-बचाव के दौरान कमलेश ने नीतीश के सहयोगी जीवित रविदास का एक पैर भी  तोड़ दिया।  
इस घटना की जानकारी मिलते ही देव थाना की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने कमलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने नीतीश रविदास और जीवित रविदास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस के समक्ष पूछताछ में कमलेश चौधरी ने स्वीकार किया कि 10 दिन पहले उसकी अपनी साली के साथ नीतीश रविदास ने बलात्कार किया था। इसमें जीवित रविदास ने भी सहयोग किया था, जो वहां मौजूद था। उसने स्वीकार किया कि साली से रेप की घटना की पहले उसे कोई जानकारी नही थी, क्योकि उसने इस बारें में परिवार में किसी को कुछ भी नही बताया था। बाद में जब कही से उसे इसकी जानकारी मिली तो साली से पूछा तो उसने सारी बात बताई। इसके बाद से ही वह बदला लेने के फिराक में था और बदला लेने के लिए ही उसने भाड़ा पर गाड़ी बुकिंग करने के नाम पर नीतीश को अपने घर पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया।
वहीं  पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। एक प्राथमिकी रेप की है, जिसमें नीतीश रविदास और जीवित रविदास को नामजद आरोपी बनाया गया है। दूसरी प्राथमिकी प्राईवेट पार्ट काटने और मारपीट करने की है, जिसमें कमलेश चौधरी एवं अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामले में पुलिस ने कमलेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रेप के मामले के दोनों घायल आरोपियों नीतीश रविदास और जीवित रविदास का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp