Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा की तरह छपरा में शादी के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण..

In Chhapra, the bride going to her in-laws' house with the g

Chapra :- दरभंगा के बाद अब सारण जिले में शादी के बाद दुल्हन के अपहरण की घटना हुई है.सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन के अपहरण का मामला सामने आया है.

 मिली जानकारी के अनुसार निकाह करके  घर लौट दूल्हे की पिटाई कर चार लोगों ने दुल्हन को अगवा कर लिया है और जबरदस्ती कर दूल्हे की कार से खींच कर दुल्हन को अपने कार में बैठा लिया और मौके से निकल गए.


 घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन को बरामद कर लिया है. अपहरण की घटना सोमवार की सुबह 4:00 बजे के आसपास हुई है,जब दुल्हन विदा होकर  दूल्हे के साथ कार में बैठकर अपने ससुराल जा रही थी.चार की संख्या में आए अपराधियों ने ओवरटेक करके कार को रोका और उसके बाद दूल्हे की पिटाई की और दुल्हन को जबरन अपनी कार में बैठा कर ले गए। दूल्हा उसकी साली और साला ने दुल्हन के ले जाने से रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हुए. 

परिजनों ने बताया कि दूल्हा असम में पूरे परिवार के साथ रहता है शादी के लिए अपने मामा घर आया था वहीं से बारात जनता बाजार थाना क्षेत्र के गांव में गई थी शादी का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया था इस मामले में लिखित आवेदन दूल्हे के परिजनों के द्वारा सहजीतपुर थाने में दिया गया है.इस घटना में कार ड्राइवर को संदिग्ध बताया जा रहा है। घटना के बाद सहाजित पुर थाना प्रभारी जीत मोहन कुमार ने ड्राइवर समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

 छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp