Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरभंगा में शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी संग हुई फरार..

In Darbhanga, the bride fled with her lover just four days a

Darbhanga :-एक दुल्हन चार दिन में ही अपने पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई अब पति थाने पहुंच कर भागे पत्नी के साथ जेवरात और रुपयों को वापस दिलाने को लेकर आवेदन देकर गुहार लगाई है।

यह मामला हायाघाट थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार रणवीर भगत की 19 फ़रवरी को हुई थी जिसके बाद  पत्नी को अपने ससुराल सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहसपुर गांव से अपने घर लाया।

इस बीच दोनों चार दिन तक साथ रहे  पूरे रीति रिवाज से चार दिन बाद फिर से ससुराल से विदाई हो कर दुल्हन आशा कुमारी अपने घर पति के साथ आई और आधी रात को बाथरूम जाने के बहाने निकली और फरार हो गई। पति को लगा आ जाएगी लेकिन सुबह दूल्हे के सास ने उठाया और पूछा आशा कहां है दुल्हा ने कहा बाथरूम कह कर गई थी ।तब दुल्हन की मां ने कहा वो भाग गई।जिसके बाद दूल्हा के होश उड़ गए।

वही जब खोजबीन किया गया तो पता चला कि बगल के ही अनिल भगत के साथ दुल्हन का  प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो फरार हो गया।और दो दिन बाद ही भागी दुल्हन का  शादी कर दोनों ने अपना तस्वीर भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

अब थक हार कर बेचारा दुल्हा पूरे समाज में मजाक का पात्र बन थाने का चक्कर काट रहा है और थाने को आवेदन दे कर कहा है कि अब उस दुल्हन से मेरा कोई संबंध नहीं है में उसको नहीं रखूंगा सिर्फ मेरे 75 हजार नगद और लाखों के जेवरात जो ले गया है उसे वापस करवा दिया जाय।

 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp