Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्वी चंपारण में दरोगा ने अपना खून देकर बच्चे की बचाई जान..

In East Champaran, the inspector saved the life of a child b

Motihari :- आमतौर पर पुलिसकर्मियों की चर्चा नकारात्मक रूप में की जाती है पर पूर्वी चंपारण के एक दरोगा के सकारात्मक कदम की चर्चा बड़े जोर जोर से हो रही है क्योंकि उन्होंने अपना खून देकर एक मरीज की जान बचाई है.

 मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के  नगर थाना में पदस्थापित एसआई अमन कुमार ने एक अजनबी परिवार की मदद की, जिनके बच्चे को 300 ml ब्लड की जरूरत थी, पर कोई चिर परिचित अपना ब्लड देने को तैयार नहीं था, जब SI अमन कुमार वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने परिवार को रोते-बिलखते देखा और उनका हाल जानने के लिए रुके।अमन कुमार ने परिवार की व्यथा सुनी और बिना किसी हिचकिचाहट के ब्लड डोनेट करने का फैसला किया। उनकी इस पहल ने बच्चे की जान बचाने में मदद की

 अब दरोगा अमन कुमार चर्चा का विषय बन गये हैं ।मोतिहारी पुलिस की इस पहल की सराहना की जा रही है और लोग एसआई अमन कुमार की इस पहल को सलाम कर रहे हैं। 

 वही अमन कुमार के इस पहल पर अन्य पुलिस कर्मियों ने कहा कि पुलिस न केवल कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए है, बल्कि वे समाज में कई तरह के सकारात्मक काम करते हैं.

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp