Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया में नशीला पदार्थ लेने के लिए तालाब में कूदा दिव्यांग, हुई मौत..

In Gaya, a disabled person drowned himself in a pond to cons

Gaya :- गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में रामशिला पहाड़ की तलहटी में बने रामकुंड में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक के बारे में लोग बता रहे हैं कि रामकुंड के आसपास का रहने वाला दिव्यांग है। 

घटना की जानकारी होते ही रामकुंड तालाब के पास लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय तैराकों की मदद से व्यक्ति को बाहर निकाला गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वारिस नगर मोहल्ले का रहनेवाला एक दिव्यांग को नशे की लत लग चुकी थी।वह सुलेशन  का  आदी हो गया था, जो कबाड़ी चुनने व बीनने का काम भी किया करता था। घटना के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने उसके हाथ से सुलेशन छीन कर तालाब में फेंक दिया। इसके बाद नशे का आदि हो चुके इस व्यक्ति ने सुलेशन निकालने के लिए तालाब में कूद पड़ा। जिसे शायद तैरना नहीं आता था, इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना की पुलिस छानबीन में जुटी है.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp