Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जमुई में शादी के तीन माह बाद ही दुल्हन ससुराल से प्रेमी के साथ हुई फरार..

In Jamui, just three months after marriage, the bride fled f

Jamui :- शादी के 3 महीना बाद ही नव विवाहिता पति का घर छोड़कर दूसरे युवक के साथ फरार हो गई है. नव विवाहिता की सास ने थाना में आवेदन देखकर अपने बहू को वापस लाने की गुहार लगाई है.

 यह मामला जमुई जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र का है. यहां के महुलीगढ़ गांव निवासी महेश तांती की पत्नी सुनीता देवी अपनी बहु को युवक द्वारा भगा ले जाने से की शिकायत करते हुए गिद्धौर पुलिस में आवेदन दी है.

 आवेदन के अनुसार सुनीता देवी के पुत्र नितिश कुमार की शादी चार दिसंबर 2024 को लखीसराय जिला के तेतरहट थाना क्षेत्र के सावन खैरमा गांव निवासी विशो तांती की पुत्री नेहा कुमारी के साथ हुयी थी. शादी के बाद हमारी बहु नेहा महुलीगढ़ गांव में ही रह रही भी, इसी बीच सावन खेरमा गांव के निवास विकास पासवान ने महुलीगढ़ गांव पहुंचकर रात्रि को मेरी बहु नेहा कुमारी को भगा ले गया।इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई कर अपने बहु की शकुशल बरामगी की गुहार लगाई है.


जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp