Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कटिहार में इंस्टाग्राम से प्यार, दो बच्चों की मां 18 साल के युवक के साथ फरार..

In Katihar, love from Instagram, mother of two children absc

Katihar :- इंस्टाग्राम के जरिये दो बच्चे की मां को युवक के साथ प्रेम हो गया और फिर वह उसके साथ फरार हो गई.. यह मामला कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के विशनचक चांदपुर छोटी काली स्थान की है.

मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए एक महिला को युवक से प्यार हो गया और वह अपने दो बच्चों के साथ प्रेमी संग फरार हो गई।दो बच्चों की मां मधु देवी नाम की महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान सुल्तानगंज भागलपुर के 18 साल के  संजय कुमार से हुई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मधु ने अपने परिवार को छोड़ने का फैसला कर लिया।

इसको लेकर पति कुलदीप शर्मा ने पोठिया थाने में दिए गए आवेदन में बताया कि मधु देवी से उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे (बेटे ) भी हैं। 5 मार्च को मधु देवी किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली और प्रेमी के साथ फरार हो गई। उन्होंने पुलिस से पत्नी  को जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp