Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गजब :नालंदा में बीएमपी जवान ने अपनी पत्नी की दूसरे युवक से करवा दी शादी..

In Nalanda, a BMP jawan got his wife married to another man

Nalanda :- पति पत्नी और प्रेमी का त्रिकोणीय प्रेम बिहार के नालंदा में सामने आया है जहां बीएमपी के एक जवान ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसकी शादी प्रेमी से करवा दी, और वह खुशी-खुशी उसके जीवन से बाहर निकल गया. एक साल पहले ही विपिन और नेहा की धूमधाम से शादी हुई थी.


 यह अजीबोगरीब शादी बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर परिसर में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार बीएमपी जवान विपिन की शादी 1 साल पहले सिलाव के नानद गांव की नेहा से हुई थी. यह शादी नेहा की इच्छा के विपरीत की गई थी क्योंकि नेहा गिरियक के इशुआ निवासी रिक्की से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थी. नेहा के परिवार वालों को लगा की शादी होने के बाद प्रेम प्रसंग को  भूलकर नेहा अपने पति के साथ नई जीवन की शुरुआत करेगी लेकिन नेहा अपने प्रेमी को भूलने को तैयार नहीं हुई और शादी के बाद भी वह चोरी चुपके मिलते रही.

 बाद में विपिन को भी अपनी पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी मिली लेकिन उसे लगा कि धीरे-धीरे वह अपनी प्रेमी को भूल जाएगी और सब कुछ सामान्य हो जाएगा लेकिन सोमवार को नेहा अपनी प्रेमी के साथ भागने की तैयारी कर रही थी जिसके बाद नेहा के भाई ने उसे रोका और फिर इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. मौके पर नेहा के पति बीएमपी जवान विपिन भी पहुंचे और उन्होंने पत्नी की इच्छा का ख्याल रखते हुए उसे अपने प्रेमी से शादी करने की इजाजत दे दी, और फिर मंदिर में प्रेमी और नेहा की शादी कर दी गई.


 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp