Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पश्चिम चंपारण में टीसी लेने स्कूल के लिए निकले छात्र की हत्या, जानें पूरा मामला

In West Champaran, a student who had gone to school to get T

Bettiah :-पश्चिम •चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र से शनिवार को अपहृत नाबालिक का रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा रेलवे लाईन के पास शव मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई । शव मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंच छानबीन में जुटी है.

मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया पंचायत के निवासी अपहृत छात्र इम्तियाज के रूप मे हुई है । इस संबंध मे अपहृत इम्तियाज की मां व बहन ने बताई की अपहरण के थोडे ही देर मे मोबाइल पर फिरौती के लिए मैसेज मिली । साथ ही उन्लोगो ने यह भी बताया की शनिवार को ही देर रात पहले जब इम्तियाज से बात हुई तो उसने गांव के कुछ लोगों के साथ होने की जानकारी दी थी। उसके कुछ ही देर बाद अपहरण का मैसेज मिला। हालाकि उसके बाद से न तो कोई कॉल आया है और न कोई मैसेज। छात्र इम्तियाज का मोबाइल बंद है। 


बता दें कि छात्र इम्तियाज के अपहरण के मामले में उसकी मां मिशरूम खातून प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें इम्तियाज को अपने मटियरिया विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जानकारी के लिए जाने के क्रम में अपहरण की बात बताई है। धमकी भरी फिरौती की मांग खुद इम्तियाज के मोबाइल से ही मैसेज भेज कर उसके घर वालों से की गई। परिवार की माली हालत भी उस लायक नहीं है। अधिकांश लोग स्थानीय अथवा पारिवारिक किसी षड्यंत्र का हिस्सा भी इस घटना को मान रहे हैं। वैसे पुलिस हर एक बिंदुओं पर छानबीन कर रही है । 


वही शव को पुलिस अपने कब्जे मे ले बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस अभी इस मामले मे कुछ भी नही बता पा रही है । गौरतलब है कि शनिवार को इम्तियाज घर से विद्यालय टीसी लेने की बात कह अपने तीन चार दोस्तो के साथ निकला था और आज सुबह तौलाहा रेल ट्रैक के किनारे शव मिला  है.


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp