Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेमीफाइनल में आज आमने-सामने होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम, दुबई में होगा मुकाबला

India and Australia will face each other in the semi-finals

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज का दिन भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के लिए बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, आज सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होगा.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम संघर्ष करती रही है. पिछले कुछ आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है. इन आंकड़ो से साफ है कि वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पलड़ा भारी रहा है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का दबदबा रहा है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ है. दोनों बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

इधर, आईसीसी वनडे इवेंट्स के नॉकआउट मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. बताते चलें कि, आज चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. देखना होगा कि, भारत की टीम अपने उम्दा पारियों से फाइनल में पहुंच पाती है या नहीं..

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp