Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 61 रनों से रौंदा, इन्होंने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

India defeated South Africa by 61 runs, he played an importa

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच जबरदस्त रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 61 रनों से हरा दिया. डरबन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 202 का स्कोर लगाया था, वहीं जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

भारतीय टीम की जीत में संजू सैमसन के शतक, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने सबसे महत्वपूर्ण किरदार निभाया. सैमसन ने 107 रन बनाए, वहीं बिश्नोई और चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट झटके. बता दें कि, टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. अभिषेक शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन संजू सैमसन ने लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 50 गेंद में 107 रन बनाने के दौरान 7 चौके और 10 सिक्स लगाए. 

इधर, तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भारतीय पारी के दौरान पैट्रिक क्रूगर का 11गेंद का ओवर चर्चा का केंद्र बना. अपने घरेलू मैदान पर 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान एडन मार्करम महज 8 रन बनाकर आउट हो गए और मेजबान टीम 44 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 42 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने दोनों को एक ही ओवर में आउट करके अफ्रीकी टीम को तगड़ा झटका दिया. पैट्रिक क्रूगर के लिए यह दिन ही खराब साबित हुआ क्योंकि खराब गेंदबाजी के बाद बैटिंग में भी वो सिर्फ एक रन बना पाए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp