Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुमित नागल की हार से मायूस भारत, टॉमस माचाक ने लहराया परचम

India disappointed with Sumit Nagal's defeat, Tomas Machak h

रविवार को सुमित नागल को मिली हार से भारत के लोग कहीं ना कहीं मायूस दिख रहे हैं. बता दें कि, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में पुरुष एकल स्पर्धा में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी टॉमस माचाक से सेटों में मिली हार के साथ खत्म हो गया. बता दें कि, भारत का यह शीर्ष एकल खिलाड़ी अपने मौकों का फायदा उठाने में विफल रहा और चेक गणराज्य के अपने प्रतिद्वंद्वी से 3-6, 1-6, 5-7 से हार गया. इधर, माचाक ने अपनी बेहतरीन निरतंरता और सटीकता से दबदबा बनाया. 

सुमित नागल (91वीं रैंकिंग) मैच के शुरू में आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे और उन्होंने अपने पहले तीन सर्विस गेम में सिर्फ दो अंक गंवाए. हालांकि, एक डबल फॉल्ट और लगातार की गई गलतियों के कारण उन्होंने सातवें और नौवें गेम में अपनी सर्विस गंवा दी. इससे माचाक ने पहला सेट जीत लिया. तो वहीं, दूसरे सेट में नागल को शुरू में माचाक की सर्विस तोड़ने का मौका मिला, लेकिन चेक खिलाड़ी ने मजबूती से खेलते हुए ब्रेकप्वाइंट बचा लिया. इसके बाद माचाक ने नियंत्रण बनाते हुए महज 36 मिनट में सेट जीत लिया. 

जिसके बाद दो सेट से पिछड़ने के बाद नागल ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की और शुरुआती ब्रेक हासिल किया. इससे उन्होंने 3-0 की बढ़त हासिल की और इसे 5-3 तक बढ़ाया. हालांकि, एक और डबल फॉल्ट सहित कई गलतियों के कारण माचाक ने महत्वपूर्ण ब्रेक के साथ वापसी की. चेक खिलाड़ी ने लय का फायदा उठाते हुए मैच को अपने नाम किया. तो वहीं, इस बार माचाक के खिलाफ पहले दौर में मिली हार से एकल स्पर्धा में भारत का अभियान समाप्त हो गया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp