Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया गहरा जख्म, बुमराह और आकाशदीप ने खेली दमदार पारी

India gave a deep blow to Australia, superstar and Akashdeep

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जो कि बेहद रोमांचक रहा. ऐसा कहा जा रहा है कि, यह मैच जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के नाम रहा. दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में दमदार पारी खेली. इन दोनों गेंदबाजों ने बल्ले से वो काम किया, जिसे दुनिया भी सालों याद रखेगी. तीन साल पहले ऋषभ पंत ने गाबा में कंगारुओं का घमंड तोड़ा था. तो वहीं, आज बुमराह और आकाशदीप ने उनका हौसला तोड़ा है. दरअसल, गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत ने 213 रनों पर 9 विकेट गंवा दिए थे. यहां से भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 33 रनों की दरकार थी. 

इधर, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आग उगल रहे थे. फिर भी बुमराह और आकाशदीप चट्टान की तरह डटे रहे और नामुमकिन से लग रहे काम को मुमकिन कर दिखाया. इन दोनों ने चौथे दिन 54 गेंद में 39 रनों की साझेदारी कर न सिर्फ फॉलोऑन को टाला बल्कि भारत की हार को भी लगभग टाल दिया. बुमराह और आकाशदीप के सामने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने अपने तमाम हथियार आजमा लिए, लेकिन इन दोनों के जज्बे के सामने उनकी एक न चली. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नाथन ल्योन से गेंदबाजी कराकर जुआं भी खेला, लेकिन वो भी काम नहीं आया. 

बता दें कि, विराट का बल्ला लेकर बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने जो धैर्य, टेंपरामेंट और एप्लीकेशन दिखाया, वो इस टेस्ट में खुद विराट में भी नहीं दिखा. बुमराह ने इस युवा खिलाड़ी के कौशल पर पूरा भरोसा दिखाया और दोनों से समझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए. भले ही इस टेस्ट में टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है, लेकिन जब बुमराह और आकाशदीप ने फॉलोऑन सेव किया तो ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की खुशी ऐसी थी, जैसे मानो भारत ने यह मैच जीत लिया. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp