Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जानिए किसके साथ होगा मुकाबला....

India reached the semi-finals of Champions Trophy 2025, know

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले दिन प्रतिदिन बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई. दरअसल, भारतीय टीम सीधे-सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई है. बता दें कि, भारतीय टीम के अलावा ग्रुप ए से न्यूजीलैंड की टीम भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत को 6 विकेट से ही जीत मिली. उधर, न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था. अब बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत दर्ज की.

बता दें कि, इस तरह पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई है. बात करें दोनों टीम की तो, भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही है. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच तो गई हैं लेकिन अभी ग्रुप राउंड के 1-1 मैच खेलने हैं. इसमें उनकी आपस में ही भिड़ंत होगी. जानकारी के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 2 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर ही होगा. भारत अपने सभी मैच यहीं खेल रहा है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होगी.

साफ तौर पर कहा जा रहा है कि, भारत और न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल से पहले यह अभ्यास मैच की तरह होगा. हालांकि इसके बाद भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहेगी जबकि हारने वाली को दूसरा स्थान मिलेगा. इस ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. तो वहीं, दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के साथ ही साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है. उससे अभी तक कोई टीम अंतिम चार में नहीं पहुंची है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp