Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पर्थ में भारत की जीत, इंडिया ने 295 रनों के भारी अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराया

India's victory in Perth, India defeated Australia by a huge

आखिरकार पर्थ में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार परफॉर्मेंस दिखा और जीत पक्की कर ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भारी रनों के अंतर से हरा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कमाल किया और जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से रौंद दिया है. 

इसके साथ ही भारतीय टीम से मिले 534 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के आगे मेजबान टीम दब-कुचल गई. बता दें कि, भारतीय टीम के लिए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल मारने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी हीरो रहे. इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों पर समेटने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले से जुड़ी गौर करने वाली बात यह भी रही कि, यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया अपने इस मैदान पर कोई टेस्ट हारी है. 

तो वहीं, भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले ऐसी जीत भारत को नहीं मिली थी. इससे पहले 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था, जबकि ओवरऑल यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. मोहाली में भारत ने 2008 में 320 रनों से शर्मनाक हार दी थी. इस तरह से भारतीय टीम अब सीरीज में 7वें आसमान पर है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp