Breaking :- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है और इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में जो आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. यह हमले रात करीब 1:30 बजे की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फरबाद समेत 9 स्थानों में एयर स्ट्राइक किए हैं. इसमें 30 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इस एयर स्ट्राइक में आर्मी और एयरफ़ोर्स ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के किसी सैनिक ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है बल्कि आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया है जहां से आतंकियों को तैयार किया जाता था. इस हमले के बाद पाकिस्तान समेत अन्य देशों की प्रतिक्रिया आई है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया है कि भारत ने अपने ही हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल लगे हैं जो सीधे नागरिक इलाकों पर गिरे हैं.
वहीं भारतीय सेवा की कार्रवाई के बाद दोनों तरफ से एलओसी पर गोलीबारी हो रही है इसमें तीन भारतीय नागरिक भी मारे गए हैं.