Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इन 3 वजहों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता पहला टी20 मैच...

India won the first T20 match against England due to these 3

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में जबरदस्त भिडंत हुई. भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को धूल चटा दी. पूरे 7 विकेट से इंग्लैंड को भारतीय खिलाड़ियों ने मात दी. टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करके इंग्लिश टीम को 132 रनों के स्कोर पर रोका. फिर अभिषेक शर्मा की हाफ-सेंचुरी के बलबूते भारत ने 133 रनों के लक्ष्य को 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया. ऐसे में 3 कारण भारत की जीत को लेकर बताए जा रहे हैं....

1. पहला कारण यह है कि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड को शुरुआत में 2 झटके दिए, बाकी काम मिडिल ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने कर दिया. दरअसल, इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप 48 रनों की हुई, जिन्हें जोस बटलर और हैरी ब्रूक ने मिलकर जोड़ा था. उसके अलावा कोई बड़ी पार्टनरशिप ना होने से इंग्लैंड बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रहा.

2. दूसरा कारण यह माना जा रहा है कि, वरुण चक्रवर्ती के घातक स्पेल ने भी भारतीय टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके. पहले उन्होंने हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को एक ही ओवर में आउट करके इंग्लैंड को डबल झटका दिया. उसके बाद कप्तान जोस बटलर का विकेट भी उन्होंने ही चटकाया था. चक्रवर्ती इतनी लाजवाब फॉर्म में हैं कि उन्होंने पिछले 8 मैचों में 20 विकेट चटका डाले हैं.

3. तो वहीं, तीसरा कारण यह रहा कि, अभिषेक शर्मा ने एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व 11 पारियों में 171.81 के तूफानी स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 256 रन बनाए थे. मगर उनका 24 से भी कम का औसत चिंताजनक बना हुआ था. अब उन्होंने कोलकाता में महज 34 गेंद में 79 रन की पारी खेल बवाल मचाया है. उन्होंने पहले 20 गेंद में फिफ्टी पूरी की और अपनी पारी में 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. उनका फॉर्म में वापस आना भारत की जीत का एक बड़ा कारण रहा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp