Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत ने जीता इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20, सूर्यकुमार यादव ने ऐसे किया रिएक्ट

India won the second T20 against England, Suryakumar Yadav r

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी तो वहीं अब दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. बता दें कि, 25 जनवर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. मुकाबला काफी रोमांचक हुआ, जिसमें भारत को जीत दिलाने में तिलक वर्मा ने अहम योगदान दिया. तिलक आखिर तक खड़े रहे और पूरा उन्होंने भारत के लिए पूरा मैच निकाला.
दरअसल, टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे और सिर्फ 2 विकेट बाकी थे. इस रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिलचस्प रिएक्शन दिया. मैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "जिस तरह से खेल जा रहा था उससे थोड़ी राहत मिली. हमने सोचा कि 160 अच्छा टोटल होगा. उन्होंने वाकई में अच्छी गेंदबाजी की, अच्छा हुआ कि खेल आखिरी मोमेंट तक गया. हम पिछली 2-3 सीरीज से एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रहे हैं. हम वह गद्दी चाहते हैं और यह भी कि बल्लेबाज हमें खेल में 2-3 ओवर दे. चारों तरफ बातचीत खेलने के बारे में थी क्योंकि हमने आखिरी गेम खेला था. हम क्रिकेट आक्रामक खेल रहे हैं, लेकिन जैसा स्थिति हुई लड़कों ने वाकई में अपने हाथ आगे बढ़ाए और छोटी-छोटी पार्टनरशिप की."

इनके अलावा अक्षर पटेल के आउट होने पर और तिलक वर्मा पर रिएक्शन देते हुए सूर्या ने कहा कि, "मैं अंदर बैठा था, थोड़ा सा अंधविश्वासी. यह सारी चीजें खेल का हिस्सा हैं, आप सीखते हैं, आप आगे बढ़ते हैं. तिलक की बैटिंग से खुश हूं. देखकर अच्छा लगा कि किसी ने जिम्मेदारी ली." आगे सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "अनुभव बहुत अच्छा रहा. लड़कों ने मेरे ऊपर से बहुत दवाब हटा लिया, इसलिए मैं जा सकता हूं और खुद को एक्सप्रेस कर सकता हूं. वातावरण बहुत अच्छा रहा. ड्रेसिंग रूम में लाइट माहौल था. हम एक खास ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम जानते हैं कि हम क्या करना चाहते हैं."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp