Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत ने जीता महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, मिलेगा इतने रूपये का इनाम

India won the title of Women's Under-19 World Cup 2025, will

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिखाया है. महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत कर फैंस को खुश कर दिया है. बता दें कि, टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. यह अंडर-19 महिला टीम इंडिया के लिए लगातार दूसरा खिताब था. इधर जानकारी के मुताबिक, इस खिताब के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए 5 करोड़ रुपये के इनाम का एलान किया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि, यह इनाम टीम की खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सदस्यों के लिए हैं. बीसीसीआई के जरिए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया कि, "बीसीसीआई ने लगातार टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए टीम इंडिया की महिला अंडर19 टीम को बधाई दी, हेड कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में जीतने वाली टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम का एलान किया."

मैच पर नजर डालें तो, अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 82/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए मिके वान वूरस्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन स्कोर किए. टीम की कुल चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकीं. भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84/1 रन बोर्ड पर लगाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp