Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय खिलाड़ी, हुआ बुरा हाल, 107 रनों पर सिमटी

Indian players on Australian tour, in bad condition, reduced

भारतीय खिलाड़ियों की टीम ए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और भारतीय टीम की पहली पारी महज 107 रनों पर सिमट गई है. टीम इंडिया पूरे दो सेशन भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 8 बल्लेबाज तो रनों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. भारतीय टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं, जो खाता तक नहीं खोल पाए. यह दो मैचों की सीरीज में पहली भिड़ंत है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला सही भी साबित हुआ. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

वहीं, फॉर्म में चल रहे अभिमन्यू ईश्वरन भी 7 रन के छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए. साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने क्रमशः 21 रन और 36 रन की पारी खेली. एक समय भारतीय टीम ने 3 विकेट खो कर 71 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि अगले 36 रनों के भीतर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. एक समय भारत के लिए 100 रन बनाना भी बहुत भारी काम प्रतीत हो रहा था, लेकिन आखिरी ओवरों में नवदीप सैनी ने 23 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में योगदान दिया.

बता दें कि, इंडिया ए के स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं जिन्हें कप्तानी सौंपी गई थी. वो शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरी ओर ईशान किशन केवल 4 रन बना पाए. नितीश कुमार रेड्डी को फ्यूचर ऑलराउंड स्टार के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और नवदीप सैनी ही ऐसे 3 खिलाड़ी रहे, जिन्होंने रनों में दहाई का आंकड़ा पार किया. उनके अलावा सभी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया ए के लिए ब्रेंडन डॉगेट ने कहर बरपाया, जिन्होंने पारी में कुल 6 विकेट चटकाए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp