Join Us On WhatsApp
BISTRO57

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में फिर भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, दीपिका ने जमा दिया रंग

Indian players shine again in Women's Asian Champions Trophy

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का पूरा जोश देखा जा सकता है. पिछले दोनों मैच की तरह तीसरे मैच में भी भारत की महिला खिलाड़ियों ने फैंस को खुश कर दिया. दरअसल, गुरुवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने तीसरे मैच में थाईलैंड के खिलाफ 13-0  सेबड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं. टूर्नामेंट में यह भारत लगातार तीसरी जीत है. बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत के लिए फॉरवर्ड दीपिका, प्रीति दुबे, लालरेम्सियामी, ब्यूटी डुंग डुंग और मनीषा चौहान ने गोल किए.

मैच की बात करें तो, भारतीय महिला टीम ने पहले क्वार्टर की शानदार शुरुआत की और थाईलैंड पर तीन गोल के साथ अपना दबदबा कायम किया. गेम शुरू होने के तीसरे मिनट में ही दीपिका ने शानदार फील्ड गोल्ड के साथ भारत का खाता खोला. इसके बाद प्रीति दुबे ने नौवें मिनट में एक और फील्ड गोल कर भारत की बढ़त को दो गुना कर दिया. भारतीय टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लालरेम्सियामी ने भी 12वें मिनट में फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया. वहीं, थाईलैंड की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाई. बता दें कि, दूसरा क्वार्टर भी भारतीय टीम के नाम रहा और भारत ने दो गोल दागकर स्कोर 5-0 कर दिया. भारत ने इस क्वार्टर में गोल करने का पहला मौका गंवा दिया. 

लेकिन, इसके बाद दीपिका ने 19वें मिनट में फील्ड गोल कर थाईलैंड की मैच में वापसी करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. थाईलैंड की रक्षापंक्ति भारत के आक्रामक खेल के सामने टिक नहीं पाया और भारत ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए. ब्यूटी डुंग डुंग ने पहला हाफ खत्म होने के आखिरी मिनट पर पीसी को गोल में तब्दील किया. पहले हाफ की समाप्ति तक भारत ने 5-0 की बढ़त को बनाए रखा. दूसरे हाफ में भी अपनी लय को बरकरार रखते हुए भारत ने थाईलैंड पर दबदबा बनाए रखा.

तो वहीं, तीसरे क्वार्टर में भारत ने चार गोल दागे और स्कोर 9-0 कर दिया. इसी के साथ थाईलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में काफी पीछे रह गई. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत प्रीति दुबे ने 40वें मिनट में फील्ड गोल के साथ की. इसके बाद दीपिका ने लगातार तीन गोल किए. दीपिका ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और एक फील्ड गोल किया. वहीं, थाईलैंड की टीम गोल करने के लिए संघर्ष कर रही थी. चौथे क्वार्टर में भारत का स्कोर 13-0 रहा. भारत के लिए ब्यूटी ने गोलकीपर को चकमा देते हुए 53वें मिनट में फील्ड गोल किया. तो वहीं, इसके बाद मनीषा चौहान और लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया और मैच का समापन मनीषा के फील्ड गोल से हुआ. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp