Join Us On WhatsApp
BISTRO57

महंगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा, जानें नई कीमत..

Inflation shock, domestic cylinder becomes expensive, know t

Breaking :- केंद्र की मोदी सरकार ने आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है घरेलू सिलेंडर की कीमतों में ₹50 का इजाफा किया गया है और यह नयी दर कल से ही लागू हो जाएगी. इसकी जानकारी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है.

 मिली जानकारी के अनुसार आम लोगों के लिए मिलने वाली घरेलू सिलेंडर के साथ ही उज्ज्वला योजना से मिलने वाले गरीब लोगों को भी  ₹50 ज्यादा देना होगा. दिल्ली में अभी सिलेंडर 803 रुपए में मिल रही है और अब लोगों को 853 देना होगा वहीं बिहार में अभी एक सिलेंडर 882 रुपया में मिल रही है तो उन्हें कम से कम 932 रुपया देना होगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp