Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के मुकाबले के बीच दिलचस्प नजारा, कप्तान से गुस्साया गेंदबाज, वीडियो वायरल

Interesting scene during West Indies-England match, bowler a

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे बुधवार को खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन, इस पूरे मैच के बीच एक रोमांचक दृश्य निकलकर सामने आया. दरअसल, गेंदबाज कप्तान से गुस्सा होने के बाद फील्ड छोड़कर बाहर चला गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरे मामले की बात करें तो, मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. 

पहली पारी में इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ चौथे ओवर के जरिए अपने कोटे का दूसरा ओवर लेकर आए. अल्जारी ओवर की पहली ही गेंद के बाद कप्तान शाई होप के जरिए लगाई फील्डिंग से खुश नहीं दिखाई दिए. फिर अल्जारी ने अपना ओवर पूरा किया. हालांकि पूरे ओवर के दौरान वो नाखुश ही दिखाई दिए. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद ने अपने ओवर में बिना कोई रन खर्च किए एक विकेट झटका. गुस्से में अल्जारी तेज गेंदबाजी करते नजर आए. 

वहीं, हद तो तब हो गई जब ओवर खत्म होने के बाद जोसेफ कप्तान से गुस्सा होकर फील्ड से ही बाहर चले गए. जोसेफ के जाने के बाद वेस्टइंडीज के पास फील्ड पर सिर्फ 10 ही फील्डर बाकी रह गए थे, जिसके बाद हेडेन वॉल्श सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर आने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, फिर कुछ ही देर बाद अल्जारी मैदान पर वापस आ गए. आपने शायद ही क्रिकेट के फील्ड पर ऐसा कुछ देखा हो. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp